रोहिंग्या घुसपैठ पर सख्ती: यूपी में डिटेंशन सेंटर की तैयारी, प्रशासन हरकत में

सीएम योगी का घुसपैठियों पर कड़ा अभियान, नगर निकायों से मांगी सूचीउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू कर दिया है। सरकार ने राज्य के 17 नगर निकाय क्षेत्रों में काम करने वाले संदिग्ध लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। सभी स्थानीय निकायों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में रहने और काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का पूरा ब्यौरा प्रशासन को उपलब्ध कराएँ।लखनऊ में शुरू हुई कड़ी जांच-पड़तालइसी क्रम में लखनऊ में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने विभिन्न झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों द्वारा आधार कार्ड, वोटर आईडी और अन्य पहचान संबंधी दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। टीमों का उद्देश्य यह पता लगाना है कि कहीं किसी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आवास या काम तो नहीं हासिल किया है।प्रशासन सतर्क मोड मेंअधिकारियों का कहना है कि यह राज्यव्यापी अभियान आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा। सभी जिलों में पहचान सत्यापन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चलाई जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की पहचान छिपी न रह सके।...

अगली खबर पढ़ें →
शेयर करें:
WhatsApp Facebook X
Trending