मैरिज पोर्टल पर बढ़ता साइबर फ्रॉड: गृह मंत्रालय की एडवाइजरी, फेक 'दूल्हा-दुल्हन' प्रोफाइल से रहें सावधान

गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली सरकारी एजेंसी I4C ने ऑनलाइन मैट्रिमोनियल प्लेटफॉर्म पर बढ़ते साइबर फ्रॉड को लेकर एक अहम एडवाइजरी जारी की है। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि साइबर ठग अब शादी के नाम पर लोगों को नई तरीके से निशाना बना रहे हैं।एजेंसी के अनुसार, ठग मैट्रिमोनियल वेबसाइट और ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को डॉक्टर, इंजीनियर, विदेश में नौकरी करने वाले प्रोफेशनल या उच्च पदों पर कार्यरत व्यक्ति बताकर भरोसा जीतते हैं। बातचीत के बाद यह ठग या तो निवेश धोखाधड़ी (Investment Scam), क्रिप्टो फ्रॉड या सीधे बैंक खाते खाली करने जैसे अपराधों को अंजाम देते हैं।कैसे होता है यह मैट्रिमोनियल साइबर फ्रॉड?रिपोर्ट के अनुसार, साइबर ठग सबसे पहले विश्वसनीय दिखने वाली फर्जी पहचान तैयार करते हैं। इसके बाद वे पीड़ित से शादी की बात आगे बढ़ाते हुए भावनात्मक रूप से जोड़ने की कोशिश करते हैं।कुछ दिनों की बातचीत में ही वे गिफ्ट भेजने, पैसे ट्रांसफर करने, इनवेस्टमेंट करने, या विदेशी पैकेज कस्टम में फंसने जैसी कहानियां सुनाकर पैसे की मांग करते हैं।कई मामलों में पीड़ितों के बैंक अकाउंट और निजी दस्तावेज भी ठगों के हाथ लग जाते हैं। फेक मैट्रिमोनियल प्रोफाइल कैसे पहचानें? (सबसे प्रभावी टिप्स)✔️ 1. प्रोफाइल बहुत परफेक्ट लगे तो शक करेंयदि प्रोफाइल में सब कुछ ‘बहुत अच्छा’ दिखे—उच्च वेतन, विदेश नौकरी, सुंदर तस्वीरें, आदर्श भाषा—तो सावधान रहें।✔️ 2. बातचीत जल्दी-जल्दी आगे बढ़ानासाइबर ठग कम समय में रिश्ता तय करने, परिवार में बात करने, और शादी की जल्दबाज़ी करने लगते हैं।✔️ 3. बार-बार पैसे की मांगगिफ्ट भेजने, मेडिकल इमरजेंसी, विदेशी कस्टम, या इनवेस्टमेंट के नाम पर पैसे मांगना सबसे बड़ा संकेत है।✔️ 4. वीडियो कॉल से बचनाअधिकतर फेक प्रोफाइल वाले वीडियो कॉल पर आने से बचते हैं या कैमरा ऑफ रखते हैं।✔️ 5. सोशल मीडिया पर कोई मौजूदगी नहींअसली लोगों के नाम से जुड़े फेसबुक, इंस्टा या लिंक्डइन प्रोफाइल होते हैं।फर्जी प्रोफाइल में या तो सोशल मीडिया नहीं होता, या हाल ही में बनाया गया होता है।✔️ 6. फर्जी दस्तावेज दिखानापासपोर्ट, आईडी कार्ड, जॉब लेटर – ठग अक्सर फोटोशॉप किए हुए दस्तावेज भेजते हैं।इनके फॉन्ट, स्पेलिंग या फॉर्मेट में गड़बड़ी आसानी से पकड़ी जा सकती है।✔️ 7. कभी परिवार से बात नहीं करवानायदि वह व्यक्ति अपने घरवालों या किसी भी परिचित से आपको नहीं मिलवाता—यह एक बड़ा रेड फ्लैग है।I4C ने क्या सलाह दी?सरकारी एडवाइजरी में कहा गया है कि:ऑनलाइन रिश्तों में सावधानी और जानकारी की जांच जरूरी हैकिसी भी लिंक पर क्लिक कर पैसे ट्रांसफर न करेंइंस्टेंट मैसेजिंग ऐप...

अगली खबर पढ़ें →
शेयर करें:
WhatsApp Facebook X
Trending