अमेरिका में बढ़ा दबाव: सांसदों ने 50% भारत टैरिफ समाप्त करने का प्रस्ताव पेश किया

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर विरोध तेज हो गया है। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के तीन डेमोक्रेटिक सांसदों—डेबोरा रॉस, मार्क वीजी और भारतीय मूल के राजा कृष्णमूर्ति—ने इस फैसले के खिलाफ अमेरिकी कांग्रेस में खुलकर आवाज उठाई है। इन सांसदों ने एक प्रस्ताव पेश करते हुए ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।सांसदों का कहना है कि भारत पर लगाया गया यह भारी-भरकम टैरिफ न केवल अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों के खिलाफ है, बल्कि इससे अमेरिका के अपने उद्योगों, उपभोक्ताओं और रणनीतिक साझेदारी को भी नुकसान पहुंच सकता है। संयुक्त बयान में उन्होंने कहा कि भारत अमेरिका का एक अहम व्यापारिक और रणनीतिक सहयोगी है और इस तरह के शुल्क दोनों देशों के संबंधों को कमजोर कर सकते हैं।डेमोक्रेट सांसदों ने यह भी तर्क दिया कि इन टैरिफों की वजह से अमेरिकी कंपनियों पर लागत का बोझ बढ़ेगा, जिसका असर सीधे तौर पर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। साथ ही, इससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला भी प्रभावित हो सकती है।कांग्रेस में पेश प्रस्ताव के जरिए सांसदों ने मांग की है कि भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को तुरंत समाप्त किया जाए और व्यापारिक फैसलों में कानून व सहयोग की भावना का पालन किया जाए। इस मुद्दे पर आने वाले दिनों में अमेरिकी संसद में और बहस होने की संभावना है।...

अगली खबर पढ़ें →
शेयर करें:
WhatsApp Facebook X
Trending